जैसा कि हमलोग जान रहे हैं अभी क्रिकेट जगत में ball-tempring का मामला गरमाया हुआ है,
Deren Lumann जो कि ऑस्ट्रेलिया टीम
के coach हैं उन्होंने ऐलान कर दिया कि अब वे कोच के पद को छोड़ देंगे।इतने वर्षों से Derren Lumann ने ऑस्ट्रेलिया टीम की सेवा की।इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने अनेक मैच जीते।
ऐसा माना जा रहा है कि Ricky Ponting अब नए कोच बनेंगे ।ये वहां के सफल बल्लेबाज हैं
सबको आशा है कि एक अच्छे कोच भी साबित होंगे।
दूसरी तरफ Stew Smith औऱ Devid Warner अपना-अपना दुख लोगों के सामने बयााँ कर अपने मन को हल्का कर रहे हैं
Smith ने कहा “मेरे प्यारे टीम के सदस्यों ,पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियो और मेरे देशवासियों जो इस घटना से दुखी और क्रोधित हैं मैं उन सबों से क्षमा मांगता हूं।उन्होंने कहा मै क्रिकेट से बहुत प्रेम करता हूँ, बच्चे जब क्रिकेट खेलते हैं तो मैं बहुत खुश होता हूं।उन्होंने कहा मैं प्रयास करूंगा कि पुनः आपके दिलों में सम्मान प्राप्त कर सकूं।
Devid Warner को भी टीम से हटा दिया गया है ।उसके स्थान पर Renshaw टीम से जुड़ेंगे।
यह मामला तब सामने आया जब South Africa में एक टेस्ट मैच के दौरान बॉल को sandpaper के द्वारा illegally rub किया गया था।
ऐसी ही रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे blog को subscribe कर ले जिससे आपलोगो का साथ,प्यार और सुझाव मिलता रहे
Thanks,