अपहृत बच्ची का नाम नव्या विनायका है।
आज पूर्णिया बिहार के सनोली चौक पर एक ददुखड़ घटना घटी। अपहरण कर्ता ने सात साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया। इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब बच्ची स्कूल से लौट रही थी। बच्ची के पिता का नाम सुरेंद्र विनायका है। इसके घरवालों के रो-रो के बुरा हाल हो गया है।
इस घटना के बाद पूरा सनोली चौक को लोगों ने जाम कर दिया। सभी लोग आश्चर्यचकित थे ये क्या और कैसे हो गया। पुलिस प्रशासन भी तेजी से अपने काम पर जुट गई और अपहरणकर्ता को पकड़ने के लिए जोर सोर से भिड़ गए। सभी लोग चाह रहे हैं कि जितना जल्द अपहरणकर्ता पकड़ा जाए उतना ही अच्छा है।
CCTV. से मिले फुटेज के अनुसार इस गाड़ी से सुरेंद्र विनायका की मासूम बच्ची का अपहरण हुआ है। लोगो को अब बस यही आशा है कि जल्द से जल्द बच्ची बरामद हो जाये।
पुलिस प्रशासन को भी अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटना दुबारा न है सके।इस घटना के बाद लोगों के बीच भय का वातावरण बन गया है। लोगों में अपने बच्चों के सुरक्षा को लेकर चिंता होना स्वाभाविक ही है।इसलिए यही अशा जल्द से जल्द अपहरणकर्ता पकड़ा जाए और बच्ची को बरामद कर लिया जाये जिससे लोगों के बीच जो भय का वातावरण व्याप्त हो गया है वह समाप्त हो सके।
अभी अभी सूत्रों से पता चला कि अपहृत बच्ची नव्या विनायका के किशनगंज से बरामदगी हुई है यदि खबर सच्ची है तो इसके लिए पूर्णिया पुलिस को बहुत बहुत बधाई।
I hope jaldi mil jaye ye बच्ची
Thanks for this post isse pata chala es घटना ke bare. Me
thanks for fast information