AB de Villiers is one of the best person famous in the various department not only cricket know more
उनके करियर पर नजर डालें तो वो किसी करिश्मे से कम नहीं थे. बल्लेबाजी में जो उन्होंने कीर्तिमान स्थापित किए वो ऐतिहासिक थे. जानिए क्रिकेट के अलावा और कौन से स्पोर्ट्स खेलते थे डिविलियर्स?क्रिकेट के अलावा एबी दक्षिण अफ्रीका की जूनियर हॉकी टीम में चुने गए थे. लेकिन क्रिकेट में उन्होंने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 T20 मैच खेले.क्रिकेट और हॉकी के अलावा एबी फुटबॉल के भी खिलाड़ी रहे थे. उनका जूनियर फुटबॉल टीम में चयन हो गया था. लेकिन उन्होंने अपनी किस्मत क्रिकेट में अजमायी.क्रिकेट और हॉकी के अलावा एबी फुटबॉल के भी खिलाड़ी रहे थे. उनका जूनियर फुटबॉल टीम में चयन हो गया था. लेकिन उन्होंने अपनी किस्मत क्रिकेट में अजमायी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि स्कूल के दौरान एबी स्विमिंग भी किया करते थे. उनके नाम तैराकी में 6 रिकॉर्ड दर्ज हैं.
तमाम खेलों में एक्टिव होने के चलते फिटनेस के मामले में वो काफी बढ़िया था. उसी का नतीजा था कि जूनियर एथेलेटिक्स की 100 मीटर रेस में उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज है.
AB de Villiers took retirement from International Cricket but will be available for IPL.
AB de Villiers took retirement from International Cricket but will be available for IPL.
AB de Villiers is not only a good cricketar but also a good person