नमस्कार दोस्तों मैं Gyan Ranjan अपने blog पर आपका स्वागत करता हूँ, जहाँ आप cricket, news, learn and earn से related aricles पढ़ते हैं। दोस्तों आज से मैं blogging का series start कर रहा हूँ जिसमे आपको from the begining ब्लॉग से related सारी जानकारी मिलने वाली है।
दोस्तों blog से related अनेकों artcles और video, google और youtube पर पहले से मौजूद है लेकिन मैं इस series में जो तरीका बताऊंगा यदि step by step उसको फॉलो करेंगे तो ऐसा beautiful ब्लॉग बनकर तैयार होगा जिसे बहुत आसानी से adsense का approval मिल जाएगा जिससे बहुत जल्द earning शुरू हो जाएगी। इसलिए आपको यह blog subscribe कर लेना चाहिए। इसका link facebook, twitter, pinterest और अन्य app पर share करें। इस पोस्ट Learn to create SEO friendly blog part 1 में मैं ब्लॉग बनाना और उसका basic सेटिंग्स इस तरह करने की जानकारी दूंगा जिससे seo friendly blog बनेगा और इसमें लिखा गया पोस्ट बहुत जल्द गूगल में rank करने लगेगा।
तो आइए शुरू करते हैं।
दोस्तों blog बनाने के लिए आपका mobile या laptop जो भी हो वह email id से login होना जरूरी है।
1 अपने सेट को email id से login करें।
2 start बटन को क्लिक करें START
इस तरह का page open हो जाएगा।
3 अपने blog का एक अच्छा सा title रखें। ध्यान रहे, title ऐसा होना चाहिए जो आपके आनेवाले पोस्ट से related हो और जिसका आप अपने पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करनेवाले हैं। आपके ब्लॉग का title, 5-70, latters के बीच होना चाहिये। लेकिन सबसे अच्छा title, 20-55, latters का होता है। SEO का first step आप यहीँ पार कर लेंगे।
4 अब address bar में blog के लिए एक अच्छा सा address select करें। address select करने में इस बात का ध्यान रखना है कि blog address, blog title से कुछ हद तक मैच करे। blog address लिखने में यह भी ध्यान में रखना है कि latters के बीच मे space, special कैरेक्टर्स या capital latters नहीं होना चाहिए।
5 address select हो जाने के बाद दिए गए थीम्स में से कोई अच्छा सा theme सेलेक्ट कर लें। ध्यान रहे कि theme एडसेंस responsible हो।
बस हो गया आपका ब्लॉग तैयार। अब आप आपीना first post publish कर सकते हैं। लेकिन उसके पहले कुछ बेसिक सेटिंग्स करना आवश्यक है। जो इस प्रकार है
6 सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें
कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।
इस पेज पर डिस्क्रिप्शन के edit ऑप्शन को click करके yes पर click करना है। एक बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको अपने और ब्लॉग के बारे में लिखना है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि description box में उन्ही words का प्रयोग करें जिसका प्रयोग blog post में ज्यादा से ज्यादा होने की संभावना है।
7 सेटिंग्स के अंतर्गत search preferences को click करना है।
कुछ इस तरह का पेज ओपेन होगा। इस पेज पर आपको meta tag description को edit करना है। इस description box में आप उन words को लिखें या यूं कहें उन key words को लिखें जिसपर जिसपर blog को rank करना है।
अब आपका ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
दोस्तों आपने मेरे इस पोस्ट Learn to create seo friendly blog and earn money part 1 में blog बनाने और उसके basic सेटिंग्स के बारे मे सीखा। next post में मैं कुछ advance सेटिंग्स के बारे में जानकारी दूंगा जो seo के point of view से बहुत जरूरी है।
दोस्तों यदि यह पोस्ट अच्छा लगा, कुछ सीखा और आगे सीखने की इक्षा है तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें जिससे हमारे पोस्ट का नोटिफिकेशन मिलता रहे।
Post को interesting, useful और knowledgeable बनाने के लिये अपने सभी पोस्ट में एक टास्क दूँगा जिसे solve कर कमेंट बॉक्स में लिखें।
नीचे दिये गए सभी शब्दों का प्रयोग कर एक अर्थपूर्ण वाक्य बनाये। create one meaning ful sentence using all given words.
1 gab
2 gala
3 gain
4 gaiety
5 gallant
6 gamble
7 gabble
8 gainsay
9 gag
Know something new
MS PowerPoint
this is best and easy way to create a blog