नमस्कार दोस्तों यह love story बहुत ही sansational और heart touching है। मेरा विस्वास है की इस heart touching love story को पढ़ते-पढ़ते आप बहुत कुछ सोचने पर मजबूर हो जायेंगे। तो आइये शुरू करते हैं।
हुआ यूँ की एक लड़की न जाने कब से किसी की यादों में खोई हुई उदास बैटी थी की तभी उसका एक दोस्त आ गया। शायद वह उस लड़की की उदासी का कारण कुछ-कुछ जनता था। तभी तो वह उसे समझाने का प्रयास करते हुये कहने लगा-
क्यों खोई रहती हो उसके यादों में,
जिसकी आई अबतक कोई खबर ही नहीं,
तुम तो डूबी रहती हो उसके सपनों में,
पर लगता है, उसको तेरी कोई फ़िक्र ही नहीं।
इंतजार करती हो किसी का,
तो शौक से करो पर,
ख़त्म ना हो इंतजार तो भी,
किसी से इजहार मत करना,
वर्ना लोग तो यही कहेंगे,
तोड़ दिया इसका भी दिल किसीने,
समझकर बस मिट्टी का खिलौना।
यदि प्यार होगा तुम्हारा सच्चा,
तो वह दिन भी आएगा जरूर,
करेगा खुद तुमसे इजहार प्यार का,
छोड़कर अपना सारा गरूर।
फिर उस दिन पूरा होगा तेरा ख्वाब,
जब मिलेगा तेरे सारे सवालों का जबाब।
फिर एक दिन पता चला की वही लड़का जिसकी यादों में लड़की खोई रहती, आ रहा है उससे मिलने। फिर क्या तुरंत गया वह लड़की के पास और उससे कहने लगा-
लो आ ही गया वह दिन, आ रहा है वह,
लेना हिसाब उससे,
इंतजार में बिताये एक-एक पल का,
निकाल लेना मन की सारी भड़ास,
की कैसे टूटती जा रही थी तुम्हारी आस,
पर कुछ हसीं यादों का सहारा था,
और था विस्वास आनेवाले इस पल का।
लड़का आया उससे मिला कुछ देर बातें की और चला गया परंतु यह क्या उसे तो खुश होना चाहिए था लेकिन वह तो पहले से भी ज्यादा उदास हो गयी और सिसक-सिसक कर रोने लगी। जब उसके दोस्त ने उसकी यह स्थिति देखि तो उससे रहा नहीं गया और पूछ ही बैठा-
अरे, यह क्या, जब आया था वह,
खिल उठा था चेहरा तेरा,
और होठों पर छायी थी मुस्कान,
पर जब चला गया वह,
आँखों में है ममता और,
दिल में है सम्मान।
अभी तो मिली थी उससे,
तुम्हे तो ख़ुशी से चहकना था,
फूलों पर मंडराने लगे भँवरे तो,
फूलों को तो महकना था,
पर तुम तो हो गयी उदास,
जैसे टूट गए हो तुम्हारे वर्षों से देखे सपने,
और टूट गया वो,
जिसकी कबसे लगाके बैठी थी आस।
इतना सुनते ही लड़की और भी ज्यादा रोते हुए कहने लगी-
हाँ, हुआ है कुछ ऐसा जानो,
पर इसके लिए उसे बेवफा न मानो,
प्यार तो अभी भी वो,
करता है हमसे ज्यादा,
हमे सदा खुश रखने का,
किया था खुद से वादा।
मगर समय ने दिया कुछ ऐसा धोखा,
की रहा नही उसे अपनी जिंदगी का भरोसा।
नहीं चाहता था, मैं मजधार में रह जाऊ अकेली,
बन न जाये मेरी जिंदगी, एक अनसुलझी पहेली।
शायद इसलिए उसने छोड़ दिया मेरा साथ,
कि उसके साथ-साथ मैं भी न हो जाऊ बर्बाद।
मैने भी कह दिया कर लो तुम कुछ भी
छोड़ूंगी तुम्हारा साथ कभी ना।
यमराज को भी उससे पहले,
करना पड़ेगा मेरा सामना।
इतना सुनकर लड़की का दोस्त चला गया, पर कुछ बुदबुदाते हुए, शायद स्वयं से ही बातें कर रहा था और कह रहा था-
ना जाने आगे क्या होता है,
मौत जीतती है जिंदगी से या,
प्यार के आगे यमराज भी,
नतमस्तक होता है।
दोस्तों यदि मेरी यह कहानी A heart touching love story अच्छी लगे तो शेयर और कॉमेंट अवस्य करें
Also read
heart thrilling love story hindi
Waooo very nice story
Gjb
Niceee
███████║║║████║
║███████║║║██║║
║║███████║║██║║
║█║███████║██║║
║██║██████║║█║║
║██║║███████║║║
║██║║║███████║║
║██║║║║██████║║
║██║║║║║█████║║
████║║║║║████║║
║║║║║║║║║║║║║║║
║║║████████║║║║
║║║║██████║║║║║
║║║║██████║║║║║
║║║║██████║║║║║
║║║║██████║║║║║
║║║║██████║║║║║
║║║║██████║║║║║
║║║║██████║║║║║
║║║████████║║║║
║║║║║║║║║║║║║║║
║║║║███║█████║║
║║████║║║║███║║
║█████║║║║║██║║
║█████║║║║║║█║║
██████║║║║║║║║║
██████║║║║║║║║║
║█████║║║║║║█║║
║█████║║║║║██║║
║║█████║║███║║║
║║║║║██║███║║║║
║║║║║║║║║║║║║║║
║██████║█████║║
║██████║║║███║║
║║█████║║║║║█║║
║║█████║║║█║║║║
║║█████║███║║║║
║║█████║███║║║║
║║█████║║║█║║║║
║║█████║║║║║█║║
║║█████║║║███║║
║██████║███ ……..
_░▒███████
░██▓▒░░▒▓██
██▓▒░__░▒▓██___██████
██▓▒░____░▓███▓__░▒▓██
██▓▒░___░▓██▓_____░▒▓██
██▓▒░_______________░▒▓██
_██▓▒░______________░▒▓██
__██▓▒░____________░▒▓██
___██▓▒░__________░▒▓██
____██▓▒░________░▒▓██
_____██▓▒░_____░▒▓██
______██▓▒░__░▒▓██
_______█▓▒░░▒▓██
_________░▒▓██
_______░▒▓██
_____░▒▓██
★★▓▒ A W E S O M E
Waooo such a great & beautiful lines
Nice job
💝💝💝💝great lines💔💔💔💖
💖💝💗💟💖
Amazing love story.
Fantastic
Hello! Someone iin my Facebook group shhared this website with uus soo I came
to take a look. I’m definitely loving the information. I’m bookmarking and will be
tweeting this to myy followers! Wonderful blog annd terrific design.
No matter if some one searches for his required
thing, thus he/she wishes to be availabble that in detail, so that
thinmg is maintained over here.
Look at my web-site: Ashly