2 October को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती है | भारत सरकार ने इसे अलग तरह से मनाने का फैसला किया है |
इस जयंती के अवसर पर भारत सरकार ने कुछ ऐसा करने का निर्णय लिया है जो आज से पहले कभी नहीं हुआ है |
अब महात्मा गाँधी की प्रतिमा में भी धरकेंगे दिल
भारत के वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसी व्यवस्था की है की New Delhi स्थित गाँधी म्यूजियम में रखी गयी महात्मा गाँधी की प्रतिमा से लोगों को दिल की धरकने सुनाई देगी | गाँधी जी की विभिन्न अवस्थाओं के ईसीजी रिपोर्ट के आधार पर वैज्ञानिकों ने इस कृत्रिम धड़कन को तैयार किया है जो की इस जयंती के अवसर पर गाँधी जी की प्रतिमा से सुनाई देगी | सोमवार १ अक्टूबर से ही इस म्यूजियम में विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है जो की जयंती उपरांत तक चलेगा |
डिजिटल मिडिया किट का भी होगा श्रीगणेश
2 October को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर डिजिटल मिडिया किट को भी रिलीज किया जायेगा जो की 300 rs में जन-साधारण को उपलब्ध कराया जायेगा | इस अवसर पर म्यूजियम में विशेष चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमे गाँधी जी के विभिन्न घटनाओं से सम्बंधित चित्र दिखाए जायेंगे | ऑडियो और विडिओ क्लिप भी प्रस्तुत किये जायेंगे, साथ ही डाकूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी जो की गाँधी जी के जीवन में घाटी घटनाओं पर आधारित होगी | इन्ही चित्रों, ऑडियो वीडियो क्लिप, डाकूमेंट्री फिल्म, उनके द्वारा रचित तथा उनसे सम्बंधित पुस्तकों का संग्रह होगा इस डिजिटल मिडिया किट में | यह किट एक पेनड्राईव के रूप में होगी जिसमे उनके द्वारा लिखी गयी २० पुस्तकों तथा उनपर लिखे १० पुस्तकों का समावेश होगा | चेट्टियार द्वारा निर्देशित डाकूमेंट्री फिल्म, उनके जीवन से सम्बंधित १०० तस्वीरें, उनके पसंदीदा भजन, आश्रम से जाने का काल्पनिक विडिओ तथा उनकी आवाज भी इस डिजिटल मिडिया किट में रहेगी |
तो आइये हम सभी मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की १५०वीं जयंती हुए उनके सपनों का भारत स्वच्छ एवं सुन्दर भारत बनाने का प्राण लेते हैं |
Special day
How to celebrate Mother’s day